Advertisement
15 दिसंबर तक 134 गांवों में बहाल होगी बिजली: सीएमडी
गारू एवं महुआडांड़ में बिजली सेवा बहाल करने के लिए काम पूरा करने का निर्देश संवेदकों को दिया गया लातेहार : ऊर्जा विभाग के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव ने कहा कि 15 दिसंबर तक लातेहार जिले के 134 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. स्थानीय परिसदन में आयोजित एक उच्च स्तरीय […]
गारू एवं महुआडांड़ में बिजली सेवा बहाल करने के लिए काम पूरा करने का निर्देश संवेदकों को दिया गया
लातेहार : ऊर्जा विभाग के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव ने कहा कि 15 दिसंबर तक लातेहार जिले के 134 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. स्थानीय परिसदन में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण कार्य में लगे संवदेकों की समस्याओं को दूर किया जायेगा. बैठक में ऊर्जा विभाग के एमडी राहुल कुमार पुरवार, उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, डीएफओ बीएस दुबे, सीपी एससी ठाकुर, जीएम भास्कर चंद्र शुक्ला समेत विद्युत विभाग के कर्इ वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली की जायेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विद्युतीकरण की दिशा में आ रही बाधाओं को दूर करने लिए उपायुक्त को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि अधिक मामले वन विभाग की अनापत्ति से संबंधित है, जिसे ग्राम सभा कर दूर करने का निर्देश उपायुक्त को दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एमडी श्री पुरवार ने 15 दिसंबर तक गारू एवं महुआडांड़ के 134 गांवों में बिजली सेवा बहाल करने का काम पूरा करने का निर्देश संवेदकों को दिया.
उन्होंने संवेदकों का बकाया विपत्रों का भुगतान 24 घंटे के अंदर करने का आश्वासन दिया. श्री पुरवार ने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया. नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने लातेहार शहर में व्याप्त विद्युत समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर श्री पुरवार ने लातेहार में जर्जर तार व खंभे को बदलने एवं इंसुलेटर लगाने का भरोसा दिया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, विनोद कुमार महलका, राकेश कुमार दुबे, पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement