बालूमाथ : विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधायक प्रकाश राम ने बालूमाथ प्रखंड की चेताग पंचायत का दौरा किया. मौके पर दिरीदाग के ग्रामीणों ने उच्च मध्य विद्यालय के शिक्षक इलियस बेग पर सात वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं बाटने का आरोप लगाया. वहीं पारा शिक्षक दुर्गा यादव के बारे में बताया कि वह महीने में एक दिन विद्यालय आकर अपनी हाजिरी बनाते हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसी से बात करने की बात कही.
इससे पहले विधायक प्रकाश राम ने कहा कि जन समस्या का निदान करना उनकी प्राथमिकता है. विधायक ने दिरीदाग पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी व दिरीदाग भुताहा बर नाला में लिफ्ट एरिगेशन से सिंचाई की व्यवस्था करने की बात कही. विधायक ने ओल्हेपाठ, पकरी, गेरेंजा समेत कई टोले मुहल्लों का भ्रमण कर लाभकारी योजनाओं को अपने कोटा से बनवाने की बात कही. वहीं स्कूल की चहारदीवारी, विवाह मंडप, सड़क, पुल पुलिया समेत कई योजनाओं को विभाग के माध्यम से बनवाने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा यादव, आशीष सिन्हा, मनोज ठाकुर, संजीत प्रसाद साहु, विरेंद्र प्रसाद गुप्ता, ज्ञानी पांडे, कमरूल आरफी, महेंद्र यादव, मो मीनू, मो शाहनवाज आदि मौजूद थे.