21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले वर्ष पर्व के दौरान हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क सीसीटीवी से हो रही निगरानी

पलामू प्रमंडलीय आयुक्त बैठक कर आला अधिकारियों को दिये हैं कई निर्देश लातेहार : लातेहार हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश करता आया है, लेकिन पिछले वर्ष विजयादशमी एवं मुहर्रम के मौके पर हुई सांप्रदायिक घटना को लेकर इस बार लातेहार जिला प्रशासन काफी सतर्क है. पंचायत से लेकर जिला स्तर पर शांति समिति […]

पलामू प्रमंडलीय आयुक्त बैठक कर आला अधिकारियों को दिये हैं कई निर्देश
लातेहार : लातेहार हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश करता आया है, लेकिन पिछले वर्ष विजयादशमी एवं मुहर्रम के मौके पर हुई सांप्रदायिक घटना को लेकर इस बार लातेहार जिला प्रशासन काफी सतर्क है. पंचायत से लेकर जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक की गयी है. पलामू प्रमंडलीय आयुक्त खुद यहां बैठक कर आला अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये हैं. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे लगातार हर स्थिति पर निगाह रख रहे हैं. हर पूजा पंडाल एवं चौक चौराहों के आसपास पुलिस बल की तैनाती है. शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. यह पहला अवसर है जब किसी पर्व पर यहां सुरक्षा के इतने व्यापक इंतेजाम किये जा रहे हैं.
43 साल से हो रहा है श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ : लातेहार शहर के बीचों-बीच अंबाकोठी में विगत 43 वर्षों से श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ होता आ रहा है. महायज्ञ परिसर के ठीक सामने बड़ा मसजिद है. लेकिन इन 43 वर्षों में कभी कोई अनहोनी नहीं हुई. महायज्ञ के दौरान जब भी शुक्रवार को मुसलिम धर्मावलंबी नमाज अता करते हैं, तब महायज्ञ में पारायण पाठ की ध्वनि या तो कम कर दी जाती है या फिर बंद कर दिया जाता है. ईद के मौके पर इसी परिसर में हिंदुओं द्वारा ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें