Advertisement
लातेहार में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला
लातेहार : पारा शिक्षक संघ, लातेहार ने रांची में पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए बुधवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि 12 वर्षों से पारा शिक्षक झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी के साथ शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार उनके साथ सौतेला […]
लातेहार : पारा शिक्षक संघ, लातेहार ने रांची में पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए बुधवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि 12 वर्षों से पारा शिक्षक झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी के साथ शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रदेश संघ के आह्वान पर लातेहार जिला के सभी नौ प्रखंडों के पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. मौके पर महासचिव अनूप कुमार, पवन यादव, बेलाल अहमद, उमेश साहु, सुनील सिंह, मिथिलेश सिंह, जयप्रकाश, सत्यनारायण ठाकुर, दिलीप प्रसाद, सत्येंद्र यादव, दिनेश ठाकुर आदि शामिल थे.
माकपा ने कहा : हड़ताल समाप्त करवाये सरकार
चंदवा माकपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पारा शिक्षक, बीआरपी व सीआरपी की हड़ताल जल्द समाप्त करने की मांग सरकार से की है. जिला सचिव अयूब खां ने कहा कि हड़ताल पर जाने से कई स्कूलों में ताला लग गया है. सरकार हिटलरशाही रवैया अपना रही है. इससे प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था लचर हो गयी है. विज्ञप्ति में बसंत राम, सुरेंद्र सिंह, रसीद मियां, ललन राम, बैजनाथ ठाकुर, साजिद खान, समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं.
बरवाडीह. प्रखंड के पारा शिक्षकों ने बुधवार को जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री नीरा यादव का पुतला दहन किया. जुलूस में शामिल हड़ताली पारा शिक्षक सरकार विरोधी नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया. नगर भ्रमण के उपरांत पारा शिक्षक आंबेडकर चौक पहुंचे. जहां पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष विजय प्रसाद, गुलाम अनवर, भुनेश्वर राम, तुलसी यादव आदि उपस्थित थे.
चंदवा. पारा शिक्षक संघ की चंदवा इकाई के सभी पारा शिक्षक बुधवार को इंदिरा गांधी चौक स्थित पेंशनर समाज भवन परिसर में जमा हुए. आंदोलन को लेकर बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने की व संचालन गोविंदा कुमार ने किया. इसके बाद प्रखंड के 261 पारा शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला. शहर का भ्रमण किया. श्री अहमद ने बताया कि पारा शिक्षकों के बगैर कई विद्यालय बंद पड़े हैं. पठन-पाठन बाधित है. राज्य के मुखिया सैर-सपाटा कर रहे हैं. उन्होंने समाधान निकालने की मांग सरकार से की. मौके पर मनीष कुमार, सुनीता कुमारी, नंदलाल प्रसाद, लाल सचिन नाथ शाहदेव, शकुंतला कुमारी, सत्यवान कुमार, सुनील कुमार, जगदीश उरांव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
बालूमाथ. बालूमाथ प्रखंड के पारा शिक्षकों ने बुधवार को बेसिक स्कूल में एक बैठक आयोजित कर आंदोलन की रणनीति बनायी. बैठक के बाद पारा शिक्षकों ने मौन जूलूस निकालकर बालूमाथ मुख्यालय का भ्रमण कर सरकार का विरोध किया. इस अवसर पर उमेश कुमार साहु, दशरथ ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, रामदेव गोप, पूनम कुमारी, सुशीला कुमारी, अयूब खान, जिला सचिव शेखर यादव समेत दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे.
मनिका.
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवनसे पारा शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष समौधी की अध्यक्षता में मौन जुलूस निकाला. जुलूस पचफेड़ी चौक होते हुए उच्च विद्यालय मनिका तक पहुंचा. इसके पूर्व बालक मध्य विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की गयी. पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार लाठी के दम पर आंदोलन को कुचलना चाहती है. जुलूस में मनोज यादव, गौरी शंकर , हीरा ठाकुर, नरेश यादव, अरविंद यादव, सत्यनारायण ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement