Advertisement
पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित
आधा दर्जन गांव का संपर्क बालूमाथ से कटा बालूमाथ : बालूमाथ कोमर पथ स्थित कोमर पुल बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. आवागमन प्रभावित होने से आधा दर्जन गांव का संपर्क बालूमाथ से कट गया है. मंगलवार की शाम करीब 7 बजे से रात 9 बजे तक हुई तेज बारिश से पुल के दोनों […]
आधा दर्जन गांव का संपर्क बालूमाथ से कटा
बालूमाथ : बालूमाथ कोमर पथ स्थित कोमर पुल बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. आवागमन प्रभावित होने से आधा दर्जन गांव का संपर्क बालूमाथ से कट गया है. मंगलवार की शाम करीब 7 बजे से रात 9 बजे तक हुई तेज बारिश से पुल के दोनों छोर ध्वस्त हो गये हैं.
पुल ध्वस्त होने की सूचना पाकर झाबर पंचायत के मुखिया एश्वर्य उरांव एवं विधायक प्रतिनिधि कृष्णा यादव मौके पर पहुंचे. स्थानीय विधायक प्रकाश राम से वार्ता के बाद एश्वर्य उरांव ने 14वें वित्त आयोग की राशि से 1.99 लाख की राशि देकर काम पुलिया बनाने की बात कही. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि शीघ्र ही उक्त स्थल पर नया पूल निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन बनाने को कहा है. पुल क्षतिग्रस्त होने से कोमर, हाथडीह, पारनदी, कुशीटोला, भुइयां टोला ग्राम के 2000 लोग प्रभावित हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement