Advertisement
आन, बान, शान से लहराया तिरंगा
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लातेहार में 45 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है. जिले का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को धरातल पर उतार कर ही जिले में विकास की संकल्पना को साकार किया जा सकता है. उपायुक्त श्री गुप्ता 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला […]
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लातेहार में 45 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है. जिले का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को धरातल पर उतार कर ही जिले में विकास की संकल्पना को साकार किया जा सकता है. उपायुक्त श्री गुप्ता 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्टेडियम से लोगों को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उपायुक्त श्री गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने परेड का निरीक्षण किया और झंडोत्तोलन किया.
जिले की उपलब्धियों को गिनाते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में 70 प्रतिशत रोपनी हो चुकी है. निर्धारित 30 हजार लक्ष्य में विरुद्ध 27 हजार किसानों का फसल बीमा कराया जा चुका है. 3200 स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 2600 बनाया जा चुका है. 1957 वनाधिकार पट्टों का वितरण किया जा चुका है. टीकाकरण में लातेहार जिला राज्य में अव्वल है.
सीआरपीएफ की टुकड़ी को प्रथम पुरस्कार
जिला स्टेडियम में आयोजित परेड में सीआरपीएफ की 214 वीं बटालियन के जवानों को प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि जिला महिला सशस्त्र बल को दूसरा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय (बालिका) को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ. परेड में मुख्य परेड कमांडर के रूप में चंद्रशेखर सिंह एवं द्वितीय परेड कमांडर के रूप में कपिलदेव राम थे.
किसने कहां फहराया तिरंगा
उपायुक्त आवास व रेडक्रॉस भवन : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, व्यवहार न्यायालय, लातेहार : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य, अधिवक्ता संघ भवन : सचिव वृंद प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन: पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला परिषद कार्यालय : अध्यक्ष सुनीता कुमारी, नगर पंचायत : नगर अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, लातेहार थाना : थानेदार आलोक कुमार दुबे, प्रखंड कार्यालय : प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर: प्राचार्य उमेश नारायण सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement