Advertisement
सांसद ने उठाया स्टेशन में यात्री सुविधा बहाल करने का मामला
लातेहार : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने लातेहार, बरवाडीह और टोरी रेलवे स्टशनों पर यात्री सुविधाएं बहाल कराने एवं इन स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाये जाने का मामला लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया. सांसद श्री सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं में विस्तार की घोषणा के बावजूद लातेहार जिला मुख्यालय का […]
लातेहार : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने लातेहार, बरवाडीह और टोरी रेलवे स्टशनों पर यात्री सुविधाएं बहाल कराने एवं इन स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाये जाने का मामला लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया. सांसद श्री सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं में विस्तार की घोषणा के बावजूद लातेहार जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन आज तक उपेक्षित है.
रेल मंत्रालय को चार अप्रैल को तथा संसद के रेल बजट पर भाषण के दौरान उक्त रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की दयनीय स्थिति के संबंध में मंत्रालय का ध्यान आकृष्ट कराया था. इन रेलवे स्टेशनों में बिजली, पेयजल, बैठने के लिए बेंच, शौचालय, प्रतीक्षालय एवं पूछताछ केंद्र की कमी है. सांसद श्री सिंह ने बताया कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दो फरवरी को पत्र के माध्यम से लातेहार के अलावा बरवाडीह और टोरी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement