28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी के बलिदान से सबक लें

बरवाडीह : आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के मौके पर सुभाष चौक में सुभाष क्लब के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया. नेताजी के जयंती के मौके पर सुभाष चौक में स्थापित नेताजी के प्रतिमा पर मनिका विधान सभा के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, रेलवे आइओ डब्ल्यू विवेकानंद […]

बरवाडीह : आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के मौके पर सुभाष चौक में सुभाष क्लब के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया.

नेताजी के जयंती के मौके पर सुभाष चौक में स्थापित नेताजी के प्रतिमा पर मनिका विधान सभा के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, रेलवे आइओ डब्ल्यू विवेकानंद बासु,राजद जिला अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी समेत सुभाष क्लब के सदस्यों ने बारी-बारी से नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया.

नेताजी के जयंती के मौके पर सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए मनिका विधान सभा के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि- तुम मुङो खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा- के नारे के साथ उन्होंने आजाद हिंद फौज का नेतृत्व करते हुए देश आजादी के लिए अंग्रेजों को भगाने के लिए 1943 से 45 तक अंग्रेजों के विरूद्ध युद्ध लड़ा था.

वर्तमान समय में नेताजी के देश आजादी के लिए किये गये बलिदान को याद करने की जरूरत है.रेलवे अधिकारी विवेकानंद बासु ने देश आजादी के लिए उनके योगदान को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने जयंती के मौके पर सुभाषचंद्र बोस को याद किया.

कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी, मो नसीम अंसारी, सहाबुद्धिन खान,मुकेश कुमार, सुनील कुमार रजक, इंदू भूषण सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, बासुदेव डे समेत सुभाष क्लब के सदस्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

छिपादोहर में मनी सुभाष जयंती :

प्रखंड के छिपादोहर में सुभाष जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में नेताजी की तस्वीर पर विद्यालय निदेशक पंकज कुमार गिरि व उपस्थित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में नेताजी को याद किया गया. मौके पर चंदन कुमार, मुन्ना कुमार गुप्ता, अरविंद्र कुमार, अवधेश प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें