Advertisement
लातेहार बनेगा आदर्श रेलवे स्टेशन
पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने लातेहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया लातेहार : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के सहायक वाणिज्य प्रबंधक डीके भारती ने लातेहार रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई दिशा निर्देश स्टेशन मास्टर व अन्य अधिकारियों को दिये. उन्होंने रेलवे अधिकारी के साथ […]
पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने लातेहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
लातेहार : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के सहायक वाणिज्य प्रबंधक डीके भारती ने लातेहार रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई दिशा निर्देश स्टेशन मास्टर व अन्य अधिकारियों को दिये.
उन्होंने रेलवे अधिकारी के साथ बैठक की. बाद में श्री भारती ने पत्रकारों को बताया कि रेलवे प्रबंधन रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए तत्पर है. धनबाद रेल मंडल के 100 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से लैस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण के लिए बेटिकट यात्रियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जायेगा.
उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम दर पर आरओ फिल्टर की व्यवस्था कराने की बात कही. श्री भारती ने कहा कि 160 रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें लातेहार का नाम भी शामिल हैं. मौके पर सीआइआइ डालटनगंज राजेंद्र प्रसाद, लातेहार स्टेशन मास्टर इंद्रजीत चौधरी, रितेश कुमार मंडल, पवन कुमार, रामगुलाब सिंह, रणधीर कुमार, संतोष कुमार, तरुण कुमार, राकेश कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement