बालूमाथ : प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड के मनरेगा कार्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मौके पर लातेहार उप विकास आयुक्त रामदेव दास ने सभी रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों को 31 जनवरी तक 80 प्रतिशत एकाउंट फ्रिजिंग एवं 50 प्रतिशत जॉब कार्डधारियों को यूआइडी से जोड़ना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि रोजगार सेवक डोर टू डोर जाकर जॉब कार्ड की जांच करें, जो रोजगार सेवक गांव में नहीं जायेंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में कार्य नहीं होगा, वहां निरीक्षण किया जायेगा. बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड के कई जॉब कार्ड धारियों का डबल कार्ड बन गया है. जांच कर उसे शीघ्र रद्द करें. या एक ही नाम के दो व्यक्ति गांव में हैं, तो उसका प्रमाण पत्र रोजगार सेवक को दें.
डीडीसी ने कहा कि 11 जनवरी को ही तीनों प्रखंड में एकाउंट फ्रिजिंग करने का आदेश दिया गया था. इस आदेश के बाद भी बारियातू प्रखंड में एक भी एकाउंट का फ्रिजिंग नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि यह आदेश का उल्लंघन है.
उन्होंने अमरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक त्रिवेणी राम एवं हेरहंज प्रखंड के नाजिर सुखदेव राम पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में त्रिवेणी राम से स्पष्टीकरण एवं सुखदेव राम का वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
बालूमाथ बीडीओ परवेज आलम ने कहा कि एकाउंट फ्रिजिंग एवं यूआइडी की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन रोजगार सेवकों को मोबाइल द्वारा देनी होगी. मोबाइल बंद मिलने पर रोजगार सेवक का एक दिन का वेतन काट दिया जायेगा. कार्यशाला में बारियातू बीडीओ शेखर कुमार, हेरहंज बीडीओ मनीष लकड़ा, बीपीओ स्वीटी सिन्हा, एमआइएस इंचार्ज चंदन कुमार, मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक समेत कई लोग मौजूद थे.