लातेहार : नगर पंचायत लातेहार की बैठक अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पंचायत भवन में हुई. बैठक में बस स्टैंड, सब्जी मार्केट एवं विभिन्न पथों पर प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.
इसके डीपीआर की स्वीकृति दी गयी. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के अंदर लीकेज पाइप की मरम्मत व विद्यालयों में ठप पड़े नलकूपों को चालू करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा कोषांग से नगर पंचायत क्षेत्र में 324 कंबल का वितरण करने का निर्णय लिया गया.
200 वेपर लाइट एवं दो हाइ मास्ट लाइट क्रय की स्वीकृति दी गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के अलावा कारगिल पार्क की साफ-सफाई कराने एवं कारगिल पार्क स्थित सैनिक स्मृति स्तंभ पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद, विमला देवी, प्रमीला देवी, ममता देवी, भुनेश्वर राम, संयुक्ता कुंवर, आशा देवी, संतोष रंजन, मुस्तरी बीबी, इंद्रदेव उरांव, अभियंता संदीप प्रसाद, सहायक संतोष सिंह, तहसीलदार राजू प्रसाद, विनय प्रसाद आदि उपस्थित थे.