बारियातू : उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी शकील जब्बार व परियोजना निदेशक सतेंद्र तिवारी गुरुवार को बारियातू प्रखंड पहुंचे. यहां चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. श्री जब्बार व श्री तिवारी सबसे पहले डाढ़ा पंचायत के बचरा गांव निवासी जमुना प्रजापति के घर पहुंचे. कूप लाभुक जमुना से पूछताछ की.
उक्त योजना के वेंडर द्वारा एक लाख 58 हजार के मेटेरियल वाउचर के बदले महज 40 हजार रुपये ही भुगतान किया गया. वेंडर को बुलाया गया पर वह उपस्थित नहीं हुआ. डीडीसी ने वेंडर का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की. इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट बीडीओ को सौंपने का निर्देश दिया. तीन दिनों के भीतर बकाये राशि के भुगतान की बात कही.
उन्होंने कहा कि मनरेगा अधिनियम का उल्लंघन करने वाले रोजगार सेवक हटेंगे व पंचायत सेवक पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. आधार कार्ड में प्रोत्साहन राशि नहीं बांटे जाने पर पंचायत सेवकों को फटकार लगायी. 21 जून को प्रत्येक पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर प्रोत्साहन राशि बांटने का निर्देश दिया. 24 जून को प्रखंड के सभी डाकघर के कर्मी, बैंक के शाखा प्रबंधक, जनप्रतिनिधि व समाज के लोगों की बैठक आयोजित की जायेगी.