Advertisement
पेड़ काटनेवालों को देंगे शारीरिक व आर्थिक दंड
वृक्ष काटते पकड़े जाने पर 1051 रुपये भी वसूलेंगे बरवाडीह : प्रखंड के उकामांड के ग्रामीणों ने वृक्ष बचाने का निर्णय लिया है. वृक्ष बचाने के लिए ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान कैलाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. ग्रामीणों का कहना था कि वनों की कटाई पर प्रतिबंध लगना चाहिए. निर्णय लिया गया कि हरा […]
वृक्ष काटते पकड़े जाने पर 1051 रुपये भी वसूलेंगे
बरवाडीह : प्रखंड के उकामांड के ग्रामीणों ने वृक्ष बचाने का निर्णय लिया है. वृक्ष बचाने के लिए ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान कैलाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. ग्रामीणों का कहना था कि वनों की कटाई पर प्रतिबंध लगना चाहिए. निर्णय लिया गया कि हरा वृक्ष काटने पर इलाके में प्रतिबंध रहेगा. हरा वृक्ष काटते हुए पकड़े जाने पर 1051रुपये दंड लगाया जायेगा. साथ ही शारीरिक दंड भी लकड़ी काटने वाले को दिया जायेगा ताकि भविष्य में वह जंगल की कटाई न कर सके.
वन बचाने के लिए ग्रामीण वन सुरक्षा कमेटी का गठन किया गया. इसमें पूर्व वार्ड सदस्य संजय सिंह को अध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, रामनंदन सिंह को सचिव बनाया गया. बैठक में नंददेव सिंह, पचू सिंह, धनेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह, बसंत सिंह, राजेंद्र सिंह, दरोगा सिंह, राज कुमार सिंह, शंकर सिंह, संतोष सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement