Advertisement
10 तक डोभा निर्माण का कार्य पूर्ण करें
बरवाडीह : लातेहार के उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने डोभा निर्माण कार्य को दस जून तक आवश्यक रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया है. यह बातें लातेहार डीडीसी ने प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में हुई मनरेगा समीक्षा बैठक में कही. बैठक में डीडीसी ने प्रखंड में जल संचयन के लिये कराये […]
बरवाडीह : लातेहार के उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने डोभा निर्माण कार्य को दस जून तक आवश्यक रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया है. यह बातें लातेहार डीडीसी ने प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में हुई मनरेगा समीक्षा बैठक में कही. बैठक में डीडीसी ने प्रखंड में जल संचयन के लिये कराये जा रहे डोभा निर्माण की पूर्ण जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार से प्राप्त की.
डीडीसी ने कहा कि डोभा निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए छह जून तक 65 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करें व 10 जून तक सभी डोभा निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये. डोभा निर्माण पूर्ण कराने में सभी मुखिया व जन प्रतिनिधियों को सहयोग करने की बात कही.
डीडीसी ने मजदूरों का पलायन रोकने के लिए श्रम बजट के तहत सभी मजदूरों को काम मांगने पर तत्काल काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मजदूरों का पलायन रोका जाये. मौके पर बीडीओ संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय, सहायक अभियंता बीएल मरांडी, जेई रामजीवन पासवान, राम सुंदर दास,बीपीओ विजय रजक, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, पंचायत समिति सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement