Advertisement
पहली बार ललगड़ी गांव का मामला थाने पहुंचा
आजादी के बाद से दर्ज नहीं हुई थी ललगड़ी गांव की एक भी प्राथमिकी लातेहार : आजादी के 68 साल बीतने के बाद सोमवार को पहली बार ललगड़ी गांव का कोई मामला लातेहार थाने पहुंचा. ललगड़ी गांव जिले में एक मात्र ऐसा गांव है, जहां आजादी के बाद से अब तक कोई भी आपराधिक मामला […]
आजादी के बाद से दर्ज नहीं हुई थी ललगड़ी गांव की एक भी प्राथमिकी
लातेहार : आजादी के 68 साल बीतने के बाद सोमवार को पहली बार ललगड़ी गांव का कोई मामला लातेहार थाने पहुंचा. ललगड़ी गांव जिले में एक मात्र ऐसा गांव है, जहां आजादी के बाद से अब तक कोई भी आपराधिक मामला थाना तक नहीं पहुंचा. सभी मामलों को आपसी सहमति से निबटाया जाता था.
सदर थाना क्षेत्र के ललगड़ी गांव में 24 अप्रैल को आहूत पंचायत में मारपीट हुई थी. इसक बाद सोमवार को गांव के शिव लोक सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामखेलावन सिंह, वंशी सिंह, राम सुंदर सिंह, चक्रवती कुमार सिंह, लाल बिहारी सिंह, प्रमोद सिंह, रामदेव सिंह, श्याम देव सिंह, नंदकिशोर सिंह ने थाने पहुंच कर गांव के ही मंजीत सिंह, रंजीत सिंह, रामेश्वर सिंह, करमजीत सिंह, मुंशी सिंह, तुलसी सिंह, रामदंन सिंह, जगदीश सिंह, राम भजन सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह पर पंचायत में मारपीट करने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला
प्राथमिक विद्यालय ललगड़ी में 24 अप्रैल को एक पंचायत बुलायी गयी थी. इसमें खरवार समाज के सैकड़ों शामिल थे. पंचायत में त्रिलोकी सिंह पिता रामेश्वर सिंह (पूर्व मुखिया) द्वारा अपने ही गांव की शीला कुमारी पिता फलचंद सिंह का अपहरण करने का मामला लाया गया था.
शीला कुमारी की शादी 17 अप्रैल को मनिका के सिंजों निवासी तपेश्वर सिंह पिता नटाई सिंह के साथ हुई थी. शादी के तीन दिन बाद त्रिलोकी पर शीला को भगा कर ले जाने का आरोप नटाई सिंह ने लगाया गया. इसी घटना को लेकर पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायत में सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही थी. इसी क्रम में मारपीट शुरू हो गयी थी. फिलहाल समाचार लिखे तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement