22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी बच्चा अशिक्षित न रहे

चंदवा : सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि विद्यालय चले-चलायें अभियान 2016 महज एक अभियान नहीं है. इसे आंदोलन का रूप दें. अपने गांव-टोले में एक भी बच्चा अशिक्षित न छूटे. उन्होंने कहा कि वे खुद 21 अप्रैल से इस अभियान में लगे हैं. सेविका, सहायिका, शिक्षक, एएनएम व […]

चंदवा : सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि विद्यालय चले-चलायें अभियान 2016 महज एक अभियान नहीं है. इसे आंदोलन का रूप दें. अपने गांव-टोले में एक भी बच्चा अशिक्षित न छूटे. उन्होंने कहा कि वे खुद 21 अप्रैल से इस अभियान में लगे हैं. सेविका, सहायिका, शिक्षक, एएनएम व आम जन का आह्वान करते हुए कहा कि हर एक बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना हमारी नैतिक जवाबदेही है. उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों से इस अभियान के बाबत प्रभात फेरी व प्रचार-प्रसार करवाने की बात कही. श्री चंद्रवंशी शनिवार को स्थानीय बालक मध्य विद्यालय में अभियान के उद्देश्यों पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी यहां आया था. 2015-16 में सात लाख 74 हजार विद्यार्थी का नामांकन कराया गया था. मुख्यमंत्री खुद इस अभियान में लगे है. हर जिले में अभियान की रिपोर्ट प्रतिदिन खुद देखते है. इससे पूर्व विद्यालय की बच्चियों ने पारंपरिक रीति से मंत्री का स्वागत किया. बुके देकर सम्मानित किया. दीप जलाकर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कार्यक्रम की शुरुआत करायी. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत गाये.

अरविंद गंझू ने अभियान गीत गाकर सबका मन मोह लिया. जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश तिवारी ने विषय प्रवेश कराया. मंत्री ने कहा कि कस्तूरबा की तर्ज पर ही बालिका उच्च विद्यालय खोलने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही यह पूरा कर लिया जायेगा. शिक्षकों से कहा कि शिक्षा दान महादान है. अपने कर्तव्यों को बखूबी निभायें. गुरु से बड़ा कोई पद नहीं. अभिभावकों का आह्वान कर कहा कि बच्चों को ससमय तैयार कर विद्यालय भेजें.

नये नामांकित छह बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया. स्कूल किट दिया गया. मन लगा कर पढ़ने की बात कही. मौके पर बीइइओ सुनील केसरी, बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह, सीएस राजकुमार बेक, एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक, एपीओ रोज मिंज समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. संचालन निर्मल सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन विजय लक्ष्मी ने किया.

जल्द ही अस्पताल को मिलेंगे एक्सपर्ट चिकित्सक : चंदवा. पत्रकारों से बात करते श्री चंद्रवंशी ने कहा कि चंदवा सीएससी की कमियों की जानकारी मिली है. दो-तीन महीनों में सारी कमी दूर कर ली जायेगी. राज्य को 162 एक्सपर्ट चिकित्सक मिल गये है. जल्द ही सीएचसी चंदवा में भी चिकित्सक भेजे जायेंगे. डिग्री कॉलेज के बाबत कहा कि अगले माह कमेटी बनाकर शिक्षा मंत्री से मिले. जल्द ही कमी पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें