लातेहार : शहर की लाइफ लाइन मानी जानेवाली औरंगा नदी सूखने के कगार पर है. प्रचंड गरमी के कारण नदी में नहीं के बराबर पानी है. नदी सूखने से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
उनका कहना है कि वे पीने के लिए नदी का पानी ही इस्तेमाल करते थे, लेकिन नदी सूख जाने के कारण चुआंड़ी खोद कर पानी निकालना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर नदी के सूखने से बेजुबान मवेशियों पर भी आफत आ गयी है. मवेशी पानी के लिए औरंगा नदी पर ही निर्भर थे.