लातेहार : जिला एवं आसपास के क्षेत्र में पड़ रही भीषण गरमी से लोगों का हाल बुरा हो गया है. शहर का तापमान तकरीबन 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गरमी के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.
शहरी ही नहीं वरन ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलस्तर काफी नीचे चला गया है. शहर में पेयजल के लिए मारामारी हो रही है. कुछेक इलाकों को छोड़ सभी जगह सप्लाई का पानी नहीं आता है. इस वजह से जब कभी भी इन मुहल्लों में पेयजलापूर्ति की जाती है, तो लोगों की लाइन लग जाती है. गरमी में नींबू व सत्तू के अलावे कोल्ड ड्रिंक्स की मांग बढ़ गयी है.