22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के गीतों पर कर्मियों संग खूब थिरके जीएम

टंडवा : एनटीपीसी साइट कार्यालय में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जीएम आरके सिंह ने की. मौके पर एनटीपीसी के कर्मियों ने होली का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान जीएम समेत सभी कर्मचारी होली के गीतों पर थिरके. इसके बाद आरके सिंह ने एनटीपीसी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अबीर-गुलाल […]

टंडवा : एनटीपीसी साइट कार्यालय में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जीएम आरके सिंह ने की. मौके पर एनटीपीसी के कर्मियों ने होली का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान जीएम समेत सभी कर्मचारी होली के गीतों पर थिरके.

इसके बाद आरके सिंह ने एनटीपीसी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि होली शांति व सौहार्द्र का त्योहार है. आपसी गिले-शिकवे दूर कर मिलजुल कर होली मनायें. मौके पर जीएम परियोजना विजय कुमार सिंह, एसएच चौहान, सांसद प्रतिनिधि मिथलेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता, कुंदन किशोर, गुलशन टोप्पो, विनोद पांडेय समेत कई लोग शामिल थे.

इधर, मिश्रौल स्थित ब्लूमिंग बर्ड में भी होली मिलन समारोह मनाया गया. सिमरिया. प्रखंड के जांगी व सेरनदाग पंचायत सचिवालय में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुखिया सारो देवी व प्रभारी बीडीओ शशि रंजन शामिल थे. मौके पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गयी. प्रभारी बीडीओ ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण होली मनाने को कहा. मौके पर उप मुखिया छोटू यादव, बबलू भोक्ता, तापेश्वर यादव, भीम यादव समेत कई उपस्थित थे.

होली को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ी

इटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड में होली का उल्लास चरम पर है़ होली को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है़ सोमवार को इटखोरी बाजार में खरीदारों की भीड़ द्कायी दी. अलग-अलग स्वरूप के मस्क व पिचकारी बाजार में बिक रहे हैं. वाहनों में होली के गीत बजने लगे है़ कई जगह मटका फोड़ने की तैयारी की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें