लातेहार : काेने स्थित सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के कैंप में बुधवार की दोपहर करीब 12.30 बजे दाे जवानाें ने आपसी विवाद में इनसास राइफल से एक-दूसरे पर गाेली चला दी. हरियाणा निवासी जवान महिपाल (25) की माैके पर ही माैत हाे गयी. दूसरा जवान संजय कुमार (यूपी) गंभीर रूप से घायल हाे गया. उसे रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है.
मृतक जवान सीआरपीएफ में नाई था. घायल जवान ड्राइवर है. एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चलने की सूचना है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच का आदेश दिया गया है.
रांची से भेजा गया हेलीकॉप्टर : जानकारी के अनुसार, कैंप के अन्य जवान छापामारी में निकले थे. कैंप में माैजूद महिपाल आैर संजय के बीच किसी बात काे लेकर विवाद हाे गया. दोनों के हाथों में इनसास राइफल थी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक- दूसरे पर गोलियां दाग दी.
गोली की आवाज सुन वहां तैनात संतरी ने अधिकारियों को घटना की सूचना दी. दोनों जवानों को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने महिपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि संजय को रांची रेफर कर दिया. मुख्यालय में घटना की सूचना पहुंचते ही सेना का हेलीकॉप्टर लातेहार पहुंचा और मृत व घायल जवानाें को लेकर रांची चला गया. मेडिका में भरती घायल संजय कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.