Advertisement
नवाहिर प्रमुख व फिरोज बने उप प्रमुख
चंदवा : प्रखंड परिसर में बुधवार को मतदान से प्रमुख व उप प्रमुख का चयन किया गया. निर्वाची पदाधिकारी एलआरडीसी मिथिलेश कुमार झा थे. प्रमुख नवाहिर उरांव व उप प्रमुख फिरोज अहमद चुने गये. प्रमुख पद के लिए नवाहिर उरांव व शांति देवी ने नामांकन भरा. चुनाव में 21 पंचायत समिति सदस्य ने मतदान किया. […]
चंदवा : प्रखंड परिसर में बुधवार को मतदान से प्रमुख व उप प्रमुख का चयन किया गया. निर्वाची पदाधिकारी एलआरडीसी मिथिलेश कुमार झा थे. प्रमुख नवाहिर उरांव व उप प्रमुख फिरोज अहमद चुने गये. प्रमुख पद के लिए नवाहिर उरांव व शांति देवी ने नामांकन भरा. चुनाव में 21 पंचायत समिति सदस्य ने मतदान किया. इसमें नवाहिर को 13 व शांति को आठ मत मिले.
दोपहर बाद उप प्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ. नीलम देवी व फिरोज अहमद ने परचा भरा. मतदान में नीलम देवी को सात व फिरोज को 14 मत मिले. निर्वाची पदाधिकारी श्री झा ने प्रमुख व उप प्रमुख को प्रमाण पत्र दिया.
मौके पर बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह, थानेदार रतन कुमार सिंह, एमओ अब्दुल कुदूस, बीसीओ प्रफुल्ल टेटे, पंचायती राज पदाधिकारी बदरी प्रसाद के अलावे प्रधान सहायक अरुण गेहलोत, दीपक हांसदा, एसआइ विनय सिंह, जनसेवक साकेत कुमार, दिलीप सिंह, मनीष पांडेय समेत पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
प्रमीला व पार्वती बनी उप मुखिया : सासंग व बोदा पंचायत में बुधवार को उप मुखिया का चुनाव हुआ. सासंग में दावेदार पार्वती देवी को 11 जबकि भुनेश्वर गंझू को एक मत मिला. सीओ रविश राज सिंह ने पार्वती देवी को प्रमाण पत्र दिया. वहीं बोदा पंचायत में प्रमीला देवी पांच मत के साथ उप मुखिया बनीं. निमुंती देवी को चार मत मिले. दो मत गलत करार दिये गये. बीडीओ ने प्रमीला को प्रमाण पत्र दिया. 15 जनवरी को चेतर व हुटाप पंचायत में उप मुखिया का चयन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement