Advertisement
राजस्व संग्रहण में तेजी लायें : उपायुक्त
लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में श्री शुक्ला ने बाजार समिति भवन एवं गोदाम निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने का भी निर्देश दिया है. वहीं […]
लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बैठक में श्री शुक्ला ने बाजार समिति भवन एवं गोदाम निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने का भी निर्देश दिया है. वहीं मनिका एवं बरवाडीह प्रखंड में खेल स्टेडियम के लिए 10-10 एकड़ भूमि का चयन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने लातेहार, चंदवा, गारू, महुआडांड़, बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू में ऑनलाइन म्यूटेशन की प्रक्रिया तेज करने की भी बात कही. बताया गया कि मनिका एवं बरवाडीह में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इससे पूर्व उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण की प्रखंडवार समीक्षा कर पूर्व बैठक में लिये गये निणर्यों के अनुपालन की जानकारी ली. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार, आइटीडीए निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी, कल्याण पदाधिकारी रवि चंद्र मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी सबिता टोपनो, पुष्कर सिंह मुंडा, मिथिलेश कुमार झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement