19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में चालक ने घर में घुसा दिया ट्रक

लातेहार : शहर के धर्मपुर मोड़ के पास एक 12 चक्का ट्रक असंतुलित होकर विजय पांडेय के घर की चहारदीवारी तोड़ते हुए सामने खड़े बोलेरो पर पलट गया. ट्रक पलटने से वहां खड़ी हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच 01ए-3973) क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं बोलेरो (जेएच 19ए-0320) धंस कर चिपटा हो गया. उक्त बोलेरो कार्यपालक अभियंता गगनदेव […]

लातेहार : शहर के धर्मपुर मोड़ के पास एक 12 चक्का ट्रक असंतुलित होकर विजय पांडेय के घर की चहारदीवारी तोड़ते हुए सामने खड़े बोलेरो पर पलट गया. ट्रक पलटने से वहां खड़ी हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच 01ए-3973) क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं बोलेरो (जेएच 19ए-0320) धंस कर चिपटा हो गया.

उक्त बोलेरो कार्यपालक अभियंता गगनदेव बैठा का सरकारी वाहन था. घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है. ट्रक पलटने से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत थी कि घर के बाहर या सड़क पर कोई आवाजाही नहीं थी. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

धान लोड कर रांची जा रहा था ट्रक : उक्त ट्रक (जेएच19ए-1200) मनिका के सेरेनदाग निवासी बनोधी यादव की बतायी जाती है. ट्रक पर मनिका के ही रंजीत कुमार साहू का धान लोड था. ट्रक रांची जा रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक जीतेंद्र सिंह नशे में धुत था. दुर्घटना के बाद भी वह ट्रक के अंदर था. बाहर निकालने का प्रयास करने पर वह ट्रक के अंदर ही सोने की जिद कर रहा था. किसी तरह उसे ट्रक के अंदर से निकाला गया. घटना में विजय पांडेय के घर की चहारदीवारी टूट गयी व सड़क के किनारे स्थित एक चापाकल भी क्षतिग्रस्त हो गया.

ट्रक में पाये गये कई नंबर प्लेट : पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की तलाशी लिये जाने पर कई नंबर प्लेट पाये गये. एक नंबर प्लेट में जेएच 19 ए-1200 नंबर अंकित है, तो दूसरे में जेएच19-2900 अंकित है. एक नंबर प्लेट पर जेएच19 ए-3900 अंकित पाया गया. जबकि ट्रक के कागजात में नंबर जेएच19 ए-1200 है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें