बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के चुंगरू वन क्षेत्र में वन कर्मियों द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में एक लकड़ी चोर को गिरफ्तार किया गया. जबकि 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छापामारी का नेतृत्व कोर एरिया के डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने किया.
उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के 2.30 बजे अभियान चलाया गया. इस दौरान 12 स्लीपर व 12 साइकिल जब्त किया गया. बाद में लकड़ी चोरों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया. सभी लाठी-डंड़ा, फरसा, टांगी व पारंपरिक हथियार से लैस थे. श्री आनंद ने बताया कि निहत्थे वन कर्मियों ने हिम्मत से उनका सामना किया. रात होने के कारण लकड़ी चोर भागने में सफल रहे. इस मामले में 35 के खिलाफ वन अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.