लातेहार : आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त आराधना पटनायक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक बैठक हुई.
मौके पर विकास आयुक्त रामदेव दास, अपर समाहर्ता एसके तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी अबु इमरान, एनडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, डीएसइ सुशील कुमार, लाल श्याम किशोर नाथ शाहदेव व विकासकांत पाठक उपस्थित थे.
बैठक में 15 नवंबर को प्रात: सात बजे से माको से रेडक्रॉस भवन तक सदभावना दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा पूर्वाह्न् 11 बजे से रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर एवं साढ़े 11 बजे से अनुमंडल कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने सभी आयोजन की तैयारी की समीक्षा की. सभी प्रभारियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की.
विकास मेला 20 को
आगामी 20 नवंबर को जिला स्टेडियम परिसर में विकास सह स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त आराधना पटनायक ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया.
मेला का उदघाटन कृषि मंत्री योगेंद्र साव करेंगे. मेला में स्टॉल लगा कर परिसंपत्ति, अनुदान एवं नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा.