चंदवा : पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुंडा टोली (ब्राह्मणी) से एक युवक (लगभग 25 वर्ष) का शव बरामद किया. उसके सिर में गोली मारी गयी है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है व मामले की पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार रविकांत प्रसाद ने बताया कि युवक की हत्या को लेकर सूचना संकलन कराया जा रहा है.