बालूमाथ : चार सूत्री मांगों को लेकर बालूमाथ के ग्रामीणों ने शनिवार को बालूमाथ–खलारी मुख्य पथ को ढुलवाही के समीप पांच घंटे जाम रखा. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी परवेज आलम, पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, तेतरियाखाड़ परियोजना पदाधिकारी एके सिन्हा जामस्थल पहुंचे.
ग्रामीणों ने तेतरियाखाड़ से टोरी साइडिंग तक चलनेवाले डंपरों के कारण बढ़ रही दुर्घटना व प्रदूषण से हो रही बीमारी को लेकर चार सूत्री मांगपत्र सौंपा. कहा गया है कि तेतरियाखाड़ कोलियरी प्रबंधन डंपर के आवागमन हेतु ग्रामीण क्षेत्र से बाहर रास्ता बना कर डंपर परिचालन की व्यवस्था करे, डंपर से उड़ रही धूल से बचाने की गारंटी कोलियरी प्रबंधक लें, डंपरों की गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा हो.
ग्रामीणों की मांग पर तीनों पदाधिकारी ने विचार करते हुए शीघ्र इस पर पहल करने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. मौके पर गजेंद्र कुमार चौबे, मो इसराफिल, विजय कुमार, शबनम कमाल, मो नौशाद, अख्तर खान, मो याहिया समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.