एफसीआइ गोदाम व बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण
सूची के अलावा अन्य वाहन से राशन ढुलाई पर संवेदक से पूछताछ
मनिका : लातेहार अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने शुक्रवार को एफसीआइ गोदाम व बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ वे पहले एफसीआइ गोदाम पहुंचे. यहां कार्यालय में एमओ उपस्थित नहीं थ़े गोदाम प्रबंधक गिरवर राम राशन का उठाव करवा रहा था़ अधिकारियों द्वारा पूछने पर उसने बताया कि विगत चार वर्ष से वह गोदाम प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहा है. हालांकि वह एफसीआइ में अनुसेवक के पद पर कार्यरत है़
जांच के क्रम में स्टॉक पंजी से लेकर उठाव पंजी तक का संधारण अधूरा पाया गया. इस पर अपर समाहर्ता ने काफी नाराजगी जतायी. इसके बाद उन्होंने डोर टू स्टेप डिलिवरी का जायजा लिया. पता चला कि गोदाम में विभाग को सौंपी गयी सूची के अलावे अन्य वाहन से राशन की ढुलाई की जा रही है.
श्री कुमार ने बताया कि नियम के अनुसार टेंडर के समय जिस वाहन कि सूची उपलब्ध करायी गयी है, उसी से राशन की ढुलाई की जानी है. लेकिन यहां बगैर सूची के वाहन पर अनाज लदा है़ उन्होंने संवेदक अमरेंद्र यादव को बुला कर इस संबंध में पूछताछ की.