लातेहार : जिला मुख्यालय से सटे मोंगर ग्राम निवासी शिवलोचन बैठा के पुत्र विनोद रजक का चयन आइआइटी वाराणसी में हुआ है. विनोद की इस सफलता से गांव के लोग हर्षित हैं. उसके माता-पिता अशिक्षित हैं. ज्वाइंट काउंसलिंग में पहले राउंड में विनोद को एनआइटी जमशेदपुर मिला था.
दूसरे राउंड में उसे आइआइटी बीएचयू (वाराणसी) में माइनिंग डिवीजन मिला. विनोद ने एनआइटी छोड़ कर आइआइटी करने का निर्णय लिया है. आइआइटी की एससी श्रेणी में उसे 1692 वां एवं झारखंड कंबाइंड में 34 रैंक हासिल हुआ था. विनोद एवं उसके परिजनों ने आर्थिक मदद की गुहार मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त से लगायी है.