लातेहार : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त बालमुकुंद झा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. इसमें लिए गये निर्णय के अनुसार मुख्य झंडोतोलन प्रात: 9.05 बजे जिला स्टेडियम में होगा.
जबकि कारगिल पार्क में पुष्पांजलि 8.15 बजे, उपायुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन 10.15 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.20 बजे, डीआरडीए में 10.30 बजे, एसडीओ कार्यालय में 10.50 बजे, नगर पंचायत में 10.55 बजे, रेडक्रॉस भवन में 11.05 बजे व पुलिस लाइन में 11.10 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य झंडोत्तोलन के मौके पर आयोजित किये जाने वाले परेड का पूर्वाभ्यास नौ, 11, 12 व 13 अगस्त को जिला स्टेडियम में किया जायेगा.
जबकि संध्या साढ़े छह बजे से आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 12 व 13 अगस्त को बालिका मध्य विद्यालय के सभागार में किया जायेगा. इसके अलावा 15 अगस्त को पेंटिंग प्रतियोगिता एवं फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया जायेगा.
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, मेसो परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, प्रमोद प्रसाद सिंह, सरयू प्रसाद सिंह, विनोद कुमार महलका, सरयू प्रसाद सिंह समेत कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.