लातेहार. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर पंचायत कमियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. धरना पर बैठे राज्य उपाध्यक्ष सह लातेहार जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व महामंत्री संदीप कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत के सभी दैनिक मजदूर एवं अनुबंध कर्मियों की सेवा स्थायी करने की मांग की.
वार्ड पार्षद संतोष रंजन ने नगरपंचायत कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए उसे पूरा करने की मांग राज्य सरकार से की. माले नेता कन्हाई सिंह, गोपाल सिंह व उप मुखिया रामगणेश सिंह भी धरनास्थल पर पहुंचे. नगर पंचायत कर्मियों की मांगों को जायज बताया और उनके इस आंदोलन में साथ रहने की बात कही. तहसीलदार राजू प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार नगर पंचायत कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. धरना पर बैठने वालों में राजू कुमार, सुदामा कुमार सिंह, केश्वरी यादव, लाल शंकर उरांव, महेश उरांव, राजेश राम, सुखदेव उरांव, राजू राम, सलेंद्र उरांव, छोटेलाल राम, रूपेश उरांव, महादेव उरांव, हलचल राम, ललन राम, पंतु उरांव, दिनेश उरांव आदि शामिल हैं.