बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशानप्रतिनिधि, लातेहारशहर में बुधवार की सुबह से बिजली गुल रही. हालांकि बीच में एकाध मिनट के लिए बिजली आयी, लेकिन फिर गुल हो गयी. शहर वासियों को आये दिन अनियमित बिजली का दंश झेलना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से उमस भरी गरमी में लोगों का हाल बेहाल है. बिजली नहीं रहने का असर न सिर्फ व्यावसायिक बल्कि घरेलू कार्य पर भी पड़ रहा है. एक सप्ताह से जिला मुख्यालय वासियों को 24 घंटे में 10 घंटा भी बिजली नहीं मिल पायी है. पूछने पर विभागीय अधिकारी ऊपर से बिजली नहीं है या फिर फॉल्ट कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी.जर्जर हो चुके हैं तारशहर के अधिकांश इलाकों में बिजली के तार जर्जर हो गये हैं. जरा सी भी बारिश या हवा में तार गिर जाते हैं. कमजोर होने के कारण तार झूल भी गये हैं. हवा बहने पर ये तार आपस में सट जाते हैं और बिजली सेवा बाधित हो जाती है. कभी-कभी तो तारों को जोड़ने एवं बिजली सेवा बहाल करने में पूरा दिन निकल जाता है. गत दिनों बाइपास चौक में 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया. गनीमत थी कि रात का वक्त था. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. उसी रात बानपुर, ड़ुड़ंगी व धर्मपुर में भी तार गिरे थे. विभाग के अधिकारियों को बिजली सेवा बहाल करने में 20 घंटे से अधिक का समय लगा था.मुख्य पथ पर बदली गयी थी तारदो वर्ष पूर्व मुख्य पथ के बिजली के तारों को बदला गया था. लेकिन तार की गुणवत्ता सही नहीं थी. मुख्य पथ को छोड़ अन्य सड़कों व गलियों के तारों को बदला नहीं गया है. इस कारण आये दिन तार गिरते हैं.
BREAKING NEWS
शहर में दिन भर गुल रही बिजली
बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशानप्रतिनिधि, लातेहारशहर में बुधवार की सुबह से बिजली गुल रही. हालांकि बीच में एकाध मिनट के लिए बिजली आयी, लेकिन फिर गुल हो गयी. शहर वासियों को आये दिन अनियमित बिजली का दंश झेलना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से उमस भरी गरमी में लोगों का हाल बेहाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement