गारू : गारू प्रखंड अंतर्गत रूद पंचायत के रोजगार सेवक सीताराम उरांव को लातेहार उपायुक्त ने बरखास्त कर दिया है. पंचायत के पंचायत सेवक बजरंगी प्रसाद के विरुद्ध उपायुक्त ने प्रपत्र क गठित करने का निर्देश बीडीओ को देते हुए एसडीओ महुआडांड़ को शिकायत दर्ज करने को कहा गया है.
इस संबंध में बीडीओ अजय सिंह बड़ाइक ने बताया कि गत दिनों रूद पंचायत में फर्जी जॉब कार्ड के माध्यम से पैसे की निकासी का मामला प्रकाश में आया था. इसके आलोक में रोजगार सेवक को बरखास्त किया गया. उपायुक्त ने रोजगार सेवक व पंचायत सेवक पर एक–एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. उपायुक्त ने पंचायत के मुखिया सुखदेव उरांव के विरुद्ध जांच करने का भी निर्देश दिया है.
बधाई दी : लातेहार
सुबोध कुमार सिन्हा के पुन: पलामू जिला अधिवक्ता संघ का महासचिव निर्वाचित होने पर लातेहार व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद प्रसाद गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है. कहा है कि श्री सिन्हा अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं.