24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग व ड्राइविंग के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र

26 चांद 3 : अतिथियों के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करनेवाले लोग.प्रतिनिधि, चंदवाप्रखंड के भूसार स्थित संत जोसेफ रूरल कम्युनिटी कॉलेज में शुक्रवार को नर्सिंग व ड्राइविंग प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. समाज विकास संस्था द्वारा संचालित कॉलेज में 22 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. जिनमें नर्सिंग के […]

26 चांद 3 : अतिथियों के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करनेवाले लोग.प्रतिनिधि, चंदवाप्रखंड के भूसार स्थित संत जोसेफ रूरल कम्युनिटी कॉलेज में शुक्रवार को नर्सिंग व ड्राइविंग प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. समाज विकास संस्था द्वारा संचालित कॉलेज में 22 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. जिनमें नर्सिंग के 13 व ड्राइविंग के नौ लोग शामिल थे. इसके पूर्व एसवीएस के निदेशक फा. रेजी, फा. अल्फोंस, सिस्टर मेरलिन व कॉलेज की सिस्टर लिडिया ने समारोह का उदघाटन किया. स्वागत भाषण में निदेशक फा. रेजी ने कॉलेज की गतिविधियों पर चर्चा की. कहा कि प्रशिक्षणार्थी रोजगार पाकर अपने जीवन स्तर को सुधारें. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इस अवसर पर कॉलेज के फा. प्रसाद, फा. देवनील, सिस्टर मेरीन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. नर्सिंग की प्रशिक्षणार्थियों ने मानव सेवा की शपथ ली.जिन्होंने लिया प्रशिक्षण : कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नर्सिंग में अनिमा बोदरा, अंजना टोप्पो, बसंती बारला, मनीषा लकड़ा, सुनीता कुमारी, नवीना कुजूर, रजंती कुमारी, रंजू कुमारी, शशि किरण खाखा, सविता हुरहुरिया, सुभाद्र कुजूर, सुषमा खलखो व सुषमा तिर्की ने प्रशिक्षण लिया. जबकि ड्राइविंग का प्रशिक्षण लेनेवालों में डेविड सुरीन, इशाक डहंगा, जार्डन तोपनो, सुमन खलखो, प्रशांत कुजूर, शिव कुमार सिंह, सेलेस्टर तोपनो, विजय कुमार मुंडा, जेवियर बोदरा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें