मनिका : प्रखंड के डोंकी पंचायत की चार युवतियों को क्रेज संस्था के सुनील कुजूर द्वारा दिल्ली से वापस लाकर मनिका थाना में उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया.
जानकारी के अनुसार अबिता कुमारी (15 वर्ष, पिता गणोश सिंह), रूबी कुमारी (13 वर्ष, पिता रामदयाल उरांव), फुलवा कुमारी (13 वर्ष, पिता राजदेव उरांव, बारियातु) व राजकली कुमारी (15 वर्ष, पिता शनिचर उरांव, डोंकी) को जुंगूर गांव की प्रमीला कुमारी बहला– फुसला कर दिल्ली काम करने के लिए ले गयी थी.
अचानक पुत्रियों के गायब होने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. इसी क्रम में चार माह पूर्व दिल्ली से वापस गांव आयी लालो कुमारी ने बताया कि उनकी लड़कियां दिल्ली में ही काम कर रही है. इसके बाद परिजनों ने क्रेज संस्था के लोगों से संपर्क किया तथा अपनी पुत्रियों को मुक्त कराने के लिए थाना में संस्था के माध्यम से आवेदन दिया.
संस्था द्वारा लड़कियों को दिल्ली से वापस लाकर मनिका थाना में परिजनों के साथ सुपुर्द किया गया. मुक्त करायी गयी लड़कियों के अनुसार दिल्ली में काम करने के बाद ठेकेदार द्वारा उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया गया.