– सुनीलकुमार –
किस्सा जिला बाजार समिति का
लातेहार : लातेहार जिला में बाजार समिति से संबंधित कृषि उत्पादों के लाइसेंसधारी दुकानें सिर्फ 125 हैं. जबकि जिले में ऐसी दुकानों की संख्या 1500 से भी अधिक है. दुकानों से वसूली गयी राशि का कोई लेखा–जोखा बाजार समिति कार्यालय में उपलब्ध नहीं है.
बताया जाता है कि प्रत्येक प्रखंड समिति द्वारा कर वसूली हेतु नियुक्ति की गयी है. जो घूम–घूम कर कृषि उत्पादों से संबंधित क्रय–विक्रय पर कर की वसूली करते हैं. बाजार समिति में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में भवन हाट निर्माण आदि मद में राशि आती है, उसका उपयोग भी सही से नहीं पाता है.
लक्ष्य के अनुरूप वसूली : प्रभारी सचिव : समिति द्वारा गैर लाइसेंसी दुकानों से वसूली गयी राशि का लेखा जोखा नहीं रहने की बाबत पूछे जाने पर प्रभारी सचिव उदय प्रकाश ने कहा कि वित्तीय वर्ष में कर वसूली का जो लक्ष्य दिया जाता है, उसके अनुरुप वसूली होती है. उन्होंने नाजायज वसूली से इनकार किया है.
नहीं खुलती दुकानें : कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण बाजारटांड़ में चार दुकानों के सेट के अलावा आधा दर्जन शेड भी हैं. लेकिन आश्चर्य है कि एक–दो दुकानों को छोड़ कर किसी भी दुकानों का शटर भी नहीं खुलता है. कई दुकानों में किसी प्रकार का सामान भी नहीं मिलता है, फिर भी दुकानें आवंटित हैं.