लातेहारः भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा, लातेहार प्रखंड द्वारा शहर में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने की.
मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल केंद्र सरकार की एक सोची समझी साजिश है. केंद्र सरकार गरीब व आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है. वहीं नगर अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस नहीं लिया जाता, झामुमो सड़क पर आंदोलन करेगा. मौके पर कई झामुमो नेता उपस्थित थे.