चंदवा : भूकंप पीडि़त लोगों की मदद के लिए हर आदमी अपने स्तर से आगे आकर लोगों की मदद करें. नेपाल समेत भारत में इस प्राकृतिक आपदा से काफी नुकसान हुआ है. स्वदेशी जागरण मंच के पदधारी इस दिशा में सार्थक पहल करें. उक्त बातें थानेदार हरिलाल चौहान (भापुसे) ने बुधवार की शाम स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले नेपाल व भारत में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि व शांति प्रार्थना कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी मदद भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करें. वहां से वह भूकंप पीडि़तों तक पहुंच जायेगा. इससे पूर्व बुधवार की शाम स्थानीय इंदिरा गांधी चौक पर लोगों ने कैंडल जला कर नेपाल व भारत में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि व घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
मौके पर एसआइ उपेंद्र मंडल, स्वदेशी जागरण मंच के प्रभाकर मिश्र, अजय वैद्य, गौरव दुबे, संजीव आजाद, मनोज मेहता, मुकेश सिंह, सुमित कुमार, चंद्र भूषण केसरी समेत लाल अमित नाथ शाहदेव, आदर्श रवि राज, रवि डे, डॉ रोहित त्रिपाठी, प्रो राम टहल साहू, मनु गुप्ता, दिनेश प्रसाद, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार, अरविंद कुमार, गोपाल जायसवाल, इम्तेयाज आलम, शशि शेखर, दीपक भगत, रौशन गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.