Advertisement
मुखिया व पंचायत सेवक को दो घंटे रखा कब्जे में
बारियातू : प्रखंड के साल्वे पंचायत सचिवालय का शनिवार को करीब 40-45 मनरेगा लाभुकों ने घेराव किया. मुखिया विशुनदेव उरांव व पंचायत सेवक अशोक द्विवेदी को दो घंटे तक कब्जे में रखा. बाद में मुखिया श्री उरांव ने इसकी सूचना बीडीओ आफताब आलम को दी. बीडीओ पंचायत सचिवालय पहुंचे. उनके आश्वासन देने के बाद लाभुकों […]
बारियातू : प्रखंड के साल्वे पंचायत सचिवालय का शनिवार को करीब 40-45 मनरेगा लाभुकों ने घेराव किया. मुखिया विशुनदेव उरांव व पंचायत सेवक अशोक द्विवेदी को दो घंटे तक कब्जे में रखा.
बाद में मुखिया श्री उरांव ने इसकी सूचना बीडीओ आफताब आलम को दी. बीडीओ पंचायत सचिवालय पहुंचे. उनके आश्वासन देने के बाद लाभुकों ने घेराव खत्म किया. घेराव करनेवाले वर्ष 2014-15 के कूप निर्माण के लाभुक हैं. 25-30 फीट कूप की खुदाई कर भुगतान की आस में दौड़ रहे हैं. लाभुकों में सुनील कुमार, मो लतीफ, परमेश्वर उरांव, बाल किशुन उरांव, मेहंदी हसन, गोविंद राणा, निर्मल गंझू, दशुआ उरांव समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement