लातेहार : सदर प्रखंड के डुडंगी कला गांव में कै–दस्त से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि घर के कई अन्य लोग इससे पीड़ित हैं. सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार डुडंगी कला ग्राम निवासी पिंटू राम (20 वर्ष, पिता तेतर राम) को कै–दस्त की शिकायत के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
इलाज के बाद रविवार को वह अपने घर चला गया. लेकिन सोमवार की सुबह अचानक उसे फिर से कै–दस्त होने लगा. जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, उसकी मौत हो गयी.
पिंटू राम के पिता तेतर राम एवं छोटा भाई छोटू राम (16 वर्ष) भी कै–दस्त से पीड़ित हैं. उनका इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा था. लेकिन पिंटू राम के अंतिम संस्कार के लिए वे अपने गांव लौट गये हैं. चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भरती होने की सलाह दी है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही मदन भुइयां एवं करीमन भुइयां भी कै–दस्त से पीड़ित हैं.