लातेहार. जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका सीमा कुमारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगनेवाले को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया. अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक रौशन गुडि़या ने प्रेस वार्ता मंे बताया कि नवोदय विद्यालय में अनुबंध पर कार्यरत मैट्रन सावित्री देवी की एक दिन का हाजिरी उक्त शिक्षिका द्वारा काटी गयी थी.
यह बात सावित्री देवी ने अपने पति लाल बहादुर राम को बतायी. इसके बाद लाल बहादुर द्वारा मोबाइल नंबर 9709821237 से शिक्षिका के मोबाइल पर फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी. पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में सिम कार्ड तथा मोबाइल लाल बहादुर के पास से जब्त किया गया.