28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन

लातेहार/मनिका/महुआडांड़ : भाई–बहन का त्योहार रक्षा बंधन जिला मुख्यालय समेत मनिका एवं महुआडांड़ प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. त्योहार को लेकर शहर में सुबह से ही चहल–पहल दिखी. हालांकि बारिश के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी अवश्य हुई. बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की. […]

लातेहार/मनिका/महुआडांड़ : भाईबहन का त्योहार रक्षा बंधन जिला मुख्यालय समेत मनिका एवं महुआडांड़ प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. त्योहार को लेकर शहर में सुबह से ही चहलपहल दिखी.

हालांकि बारिश के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी अवश्य हुई. बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया उन्हें उपहार दिये. रक्षाबंधन को लेकर शहर के मिठाई दुकानों में खासी भीड़ देखी गयी. वहीं राखी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ थी.

पर्व को लेकर छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बच्चे सुबह ही नहा कर नये कपड़े पहन कर राखी बंधवाने के लिए तैयार थे. कई लोगों ने बताया कि रक्षा बंधन प्रात: साढ़े आठ बजे तक ही था, इसलिए उन्होंने अहले सुबह उठ कर ही राखी बंधवा ली थी. कई ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को ही राखी मनाये जाने का समाचार है.

गुरुकुल में रक्षा बंधन मना : शहर के राजहार स्थित गुरुकुल में रक्षाबंधन मनाया गया. यहां पढ़नेवाली छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी. मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक छात्रछात्र उपस्थित थे. भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया एवं उन्हें उपहार दिये. इस अवसर पर मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर प्रभारी मनोज तिवारी, सुनील प्रसाद शीला देवी आदि उपस्थित थे. रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा राखी एवं मिठाई की व्यवस्था की गयी थी.

चंदवा/हेरहंज/बारियातू/बालूमाथ : श्रावण पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को बहनों ने भाई की सलामती के लिए व्रत रखा. कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया उपहार भेंट किया. बालूमाथ, बारियातू हेरहंज प्रखंड समेत ग्रामीण इलाकों में रक्षाबंधन की धूम रही.

अन्यत्र रह रहे भाई बहन आज के दिन साथ नजर आये. पर्व को लेकर मिठाई की दुकानों पर सुबह से भीड़ लगी रही. दिन भर रक्षाबंधन के गीत गूंजते रहे. महिलाओं ने श्रावण पूर्णिमा के मौके पर शिव मंदिर में अर्चना की. उधर चंदवा के अलौदिया स्थित गुलायची धाम में मंगलवार की सुबह अखंड हरिकीर्तन का समापन किया गया. कीर्तन में कई मंडलियों ने भाग लिया.

बरवाडीह त्न प्रखंड मुख्यालय आसपास के क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार रात आठ बजे से ही लोगों ने त्योहार मनाना शुरू कर दिया था. हालांकि बुधवार को दिन भर त्योहार मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांध कर उनकी मंगल कामना की. दूरदराज में रहनेवाली बहनों ने भाई के घर में आकर उन्हें राखी बांधी. पर्व को लेकर मिठाई की दुकानों में भीड़ रही.

भगवान को झूलन में झुलाया गया : पहाड़ी शिव मंदिर में सावन पूर्णिमा के अवसर पर भगवान को झूला में झुलाया गया. इस मौके पर मंदिर में भव्य सजावट की गयी थी. इस दौरान मंदिर के पुजारी गिरधारी मिश्र बलू मिश्र सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें