Advertisement
18 मामलों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी
आश्रितों में तीन उग्रवादी हिंसा व 15 अनुकंपा से संबंधितहैं 28 दिन के अंदर संबंधित विभागों में नियुक्ति का आदेश लातेहार : जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक में मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने उग्रवादी हिंसा के तीन एवं अनुकंपा से संबंधित 15 मामलों के आश्रितों को चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति […]
आश्रितों में तीन उग्रवादी हिंसा व 15 अनुकंपा से संबंधितहैं
28 दिन के अंदर संबंधित विभागों में नियुक्ति का आदेश
लातेहार : जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक में मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने उग्रवादी हिंसा के तीन एवं अनुकंपा से संबंधित 15 मामलों के आश्रितों को चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति करने हेतु अनुमोदित किया है. इन आश्रितों को 28 दिन के अंदर संबंधित विभागों में नियुक्ति करने का आदेश विभाग प्रधान को दिया गया है. बैठक में अनुकंपा के 16 मामलों को विचार के लिए लाया गया था.
जिसमें से 15 मामलों के आश्रितों को नौकरी के लिए अनुशंसित किया गया. जबकि उग्रवादी हिंसा के तीनों ही मामलों को अनुशंसित कर दिया गया. उग्रवादी हिंसा के मामलों में स्व केदार बैठा के पुत्र राहुल राज (कारवाई, गारू) को समाहरणालय, स्व प्रदीप प्रसाद की पत्नी आशा देवी (मक्का, पाण्डेपुरा लातेहार) को ग्रामीण कार्य विभाग, स्व चमन गंझू के पुत्र बलजीत गंझू (मेराल, हेरहंज) को लातेहार समाहरणालय में चतुर्थवर्गीय पदों पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया है.
जबकि अनुकंपा के मामलों के प्रेम प्रकाश मिंज ( शाहपुर, महुआंटाड), प्रतिमा कुमारी (रामसेली बारेसाढ़, गारू), समीर लकड़ा (लात, बरवाडीह), आदित्य कुमार (भवानीनगर, पलामू), नीतीश कुमार( मनिका), मीना कुमारी (गया, बिहार), अनुरंजन ओडिया (सेल्दा, खूंटी), विजय कुमार (बारालोटा, डालटनगंज), धनंजय कुमार (डिलिया, रोहतास), अविनाश केरकेट्टा (महुआंटाड़), बलदेव सिंह मुंडा वारीद (मुरहू, खूंटी), यमुना बृजिया (नेतरहाट), अखिलेश टोप्पो (केवरकी, नेतरहाट), लक्ष्मण उरांव (कारवाई, गारू), मुकेश कुमार (नवाडीह, लेस्लीगंज) का नाम नौकरी के लिए अनुशंसित किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, एसडीओ शांतनु अग्रहरि, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सिविल सजर्न कन्हैया प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक पीआर पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी लारेंस बॉ, जिला कल्याण पदाधिकारी एके मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव आदि उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement