21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 को प्रखंड मुख्यालयों में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

लातेहार : 14 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री वैश्य ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन इस बार प्रखंड मुख्यालयों में किया जा रहा है. संबंधित बीडीओ और सीओ को पीठासीन पदाधिकारी बनाया जायेगा. […]

लातेहार : 14 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री वैश्य ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन इस बार प्रखंड मुख्यालयों में किया जा रहा है. संबंधित बीडीओ और सीओ को पीठासीन पदाधिकारी बनाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय आयोजन होने से लोगों को अधिक सहूलियत होगी. सुलभ तरीके से मामलों का निबटारा हो सकेगा. उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिले के सभी नौ प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ को सूचित किया गया है. ताकि अधिक से अधिक रेवेन्यू आदि से संबंधित वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाया जा सके . उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालयों में लोक अदालत का आयोजन होने से आम नागरिकों के यात्रा व्यय एवं समय की बचत होगी.

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों एवं अंचल पुलिस निरीक्षकों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रौशन गुड़िया, लातेहार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद, डीटीओ सह भूमि सुधार उप समाहर्ता ज्ञान प्रकाश मिंज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम मो टी हसन, प्रभारी न्यायाधीश विशाल गौरव व अधिवक्ता सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें