लातेहार : छह मई लातेहार का सबसे गरम दिन रहा. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर में तेज धूप के कारण सड़कों पर वीरानी छायी रही. गरमी के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. मगर बिजली की आवाजाही के कारण उनका घर में भी रहना मुश्किल हो गया.
बिजली की आंखमिचौली शुरू
गरमी शुरू होते ही शहर में बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गयी है. रविवार की रात 11 बजे से गुल हुई बिजली सोमवार को सुबह पांच बजे आयी. पंखा नहीं चलने से लोगों ने करवटें बदल कर रात गुजारी.
पांच दिन से पेयजलापूर्ति भी नहीं
इस प्रचंड गरमी में भी गत पांच दिनों से शहर में पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिनके यहां शादी-विवाह है, वे खासे परेशान हैं.