फ्लैग-जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने अधिकारियों को दी चेतावनी आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य को 15 मार्च तक पूरा करेंफोटो फाइल 25 आर-ए- बैठक में उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. जिला समन्वय समिति की बैठक बुधवार को छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए डोडे ने की. बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि समय सीमा के अंदर काम नहीं काम करने पर उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने सभी बीडीओ से इंदिरा आवास की लंबित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा. आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी कीमत पर कालाबाजारी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने चावल दिवस के दिन दुकानों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. किसी भी एनजीओ से काम कराने से पहले अनुमति लेना जरूरी है. आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर उसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को दें : सीडीपीओ व सुपरवाइजर से उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में जाकर प्रत्येक दिन आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर उसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को दें. काम नहीं करनेवाली आंगनबाड़ी सहायिकाओं, सेविकाओं व सुपरवाइजर पर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने की बात कही. काम में लापरवाही बरतने को लेकर समाज कल्याण विभाग के प्रधान सहायक से स्पष्टीकरण मांगते हुए विभागीय सचिव को उसकी प्रति भेजने को कहा. अधिकारियों से कहा कि सरकारी पैसे को सरकारी बैंक में ही रखें. कल्याण विभाग द्वारा गोला और मांडू में बनाये जा रहे आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य को 15 मार्च तक पूरा करने को कहा.
BREAKING NEWS
लीड) काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई
फ्लैग-जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने अधिकारियों को दी चेतावनी आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य को 15 मार्च तक पूरा करेंफोटो फाइल 25 आर-ए- बैठक में उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. जिला समन्वय समिति की बैठक बुधवार को छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए डोडे ने की. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement