लातेहार : स्वास्थ्य विभाग द्वारा मत्स्य हैचरी में जिला स्तरीय जन संवाद का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ कन्हैया प्रसाद ने की. कार्यक्रम के प्रथम चरण में बरवाडीह, बालूमाथ, चंदवा व महुआडांड़ प्रखंड की सहियाओं ने भाग लिया. बालूमाथ की सहियाओं ने कहा कि कई माह से उनका मानदेय लंबित है.
जन संवाद में एक सप्ताह के अंदर मानदेय का भुगतान करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिया गया. चंदवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल सुविधा व ममता वाहन उपलब्ध कराने की मांग की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल लाइन की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है. मंच संचालन डीपीएम जया रेशमा खाखा ने किया. मौके पर जिला आयुक्त पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एच हांसदा, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डॉ एसपी शर्मा, डॉ नीलमणि समेत कई सहिया व एएनएम उपस्थित थीं.