चंदवा : एनएच-75 व 99 के किनारे स्थित जिला परिषद के डाकबंगला के बाहर शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण प्रगति पर है. वहीं अंदर बस–टैक्सी स्टैंड का बनना लगभग तय है. इसके लिए नीलामी भी हो चुकी है.
संवेदक द्वारा वसूली भी जारी है. मगर सवाल यह है कि बिना डाकबंगला को तोड़े बस पड़ाव का निर्माण नहीं हो सकता. ऐसा होता है, तो वर्षो का धरोहर खत्म हो जायेगा.
आजादी से पहले का बना, 2002 में हुआ जीर्णोद्धार : मालूम हो कि यह डाकबंगला आजादी से पहले से स्थित है. 2002 में करीब चार लाख की लागत से ग्राम्य अभियंत्रण संगठन लातेहार द्वारा इसका जीर्णोद्धार कराया गया था.
भवन उपयोगी भवन है, लेकिन उचित रख–रखाव के अभाव में जीर्ण–शीर्ण हो गया है. संयुक्त बिहार में यहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का डिपो व काउंटर खोला गया था. जो करीब 10 वर्ष तक रहा. इसके बाद निगम द्वारा बस डिपो बंद कर दिया गया.