Advertisement
माओवादियों का बंद असरदार
भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर माओवादियों ने बुलाया बंद चंदवा/हेरहंज/बारियातू : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गुरूवार को एक दिनी बिहार-झारखंड व बंगाल बंद बुलाया. जिला के चंदवा, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में बंदी असरदार रही. इस दौरान यात्री बस नहीं चली. हालांकि रेल मार्ग पर यातायात सामान्य रहा. […]
भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर माओवादियों ने बुलाया बंद
चंदवा/हेरहंज/बारियातू : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गुरूवार को एक दिनी बिहार-झारखंड व बंगाल बंद बुलाया. जिला के चंदवा, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में बंदी असरदार रही. इस दौरान यात्री बस नहीं चली. हालांकि रेल मार्ग पर यातायात सामान्य रहा. संवेदनशील रेलवे स्टेशन व ठिकानों पर पुलिस तैनात रही.
प्रखंड के सिकनी कोल प्रोजेक्ट, हिंडालको टोरी साइडिंग, टोरी कोल साइडिंग में काम-काज ठप रहा. कोयला व बॉक्साइट लेकर ट्रके चंदवा नहीं आयी. थानेदार उपेंद्र मंडल सदल-बल गश्ती लगाते दिखे. सरकारी-गैर सरकारी संस्थान आम दिनों की तरह खुले रहे.
कर्मी कम दिखे. इंदिरा चौक, नेताजी सुभाष चौक व श्री राम चौक पर यात्री परेशान दिखे. ऑटो से लोग लंबी दूरी करने को मजदूर थे. मनमाने किराये लिये गये. बालूमाथ में भी बंदी को लेकर वाहनों के पहिये थमे रहे. बालूमाथ-मूरपा-खलारी, बालूमाथ-हेरहंज-पांकी समेत एनएच 99 पर सन्नाटा पसरा रहा.
थानेदार अजय कुमार चिहिAत ठिकानों पर आरओपी लगा रखा था. बारियातू बस स्टेंड पर भी वीराना पन छाया रहा. पुलिस गश्ती करती रही. हेरहंज के र्घु बस स्टैंड की रौनक भी गायब दिखी. थानेदार अभय शंकर जवानों के साथ मुस्तैद थे. खबर लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
बंदी में नहीं चले बड़े वाहन
बरवाडीह. भाकपा माओवादी द्वारा आहूत बंदी का प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में प्रभाव दिखा. बंद को लेकर बरवाडीह मेदिनीनगर मुख्य पथ,कुटमू गारू छिपादोहर मार्ग में एक भी बड़ी वाहन नहीं चले. मुख्य पथ में छोटे वाहन ही दिखाई दिये. बंद को लेकर प्रखंड के बैंक बंद रहे. सरकारी कार्यालय खुले, लेकिन भीड़ कम रही. प्रखंड मुख्यालय के छिटपुट दुकानें बंद रही. रेल यातायात में बंद का प्रभाव नहीं दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement