लातेहार : नगर निकाय चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेश पर नगर क्षेत्र से अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रधारियों का हथियार अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जमा कराया गया था. चुनाव संपन्न हुए तकरीबन एक माह हो चुके हैं.
मगर अभी तक जमा कराये गये हथियारों को अनुज्ञप्तिधारियों को लौटाया नहीं गया है. शस्त्रधारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र लिया था, लेकिन प्रशासन ने उसे जब्त कर रखा है. तकरीबन दो दर्जन शस्त्रों को नगर निकाय चुनाव के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अबु इमरान द्वारा जमा कराया गया था.
पूछे जाने पर एसडीओ श्री इमरान ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के बाद ही शस्त्रों को वापस किया जायेगा.
शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है : उपायुक्त : इस संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त आराधना पटनायक ने कहा कि जमा कराये गये हथियारों के लाइसेंस की जांच की जा रही है.
जांच पूरी होने के बाद ही हथियार वापस किये जा सकेंगे. अनुज्ञप्ति नवीकरण के संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि किन-किन अनुज्ञप्तिधारी को शस्त्र की आवश्यकता है. इसकी समीक्षा की जा रही है और जिन्हें वाकई में शस्त्र की जरूरत होगी, उनका नवीनीकरण किया जायेगा.